उज्जैन महाकाल मंदिर नेरचौक में लगाया फलों का भंडारा
नेरचौक, 1 जून (बीना चौहान) नेरचौक में गुरुवार को फलों का भंडारा लगाया गया। राणा मार्केट में स्थित उज्जैन महाकाल मंदिर कमेटी द्वारा यह भंडारा लगाया गया मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गंगवीर राणा ने बताया कि निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में हर वर्ष पानी व फलों का भंडारा लोगों के सहयोग से लगाया जाता है। इस वर्ष भी निर्जला एकादशी के दिन भंडारा लगाया गया। बुधवार को अत्यधिक बारिश हुई जिस वजह से अगले दिन इसे सुचारू रखा गया। आने जाने वाले लोगों व स्कूल के बच्चों तथा नेरचौक के स्थानीय निवासियों ने इस फलों के भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।