नेर चौक, 31 मई (बीना चौहान): हिंमआचल पेंशनर्ज संघ बल्ह खंड इकाई की मासिक बैठक खंड प्रधान मंगत राम चौधरी की अध्यक्षता में संपन हुई, जिसमें पेंशनरज की मांगों पर मंथन किया गया। बैठक में महासचिव जयराम नायक ने उपस्थित पदाधकारी सदस्यों को विचारार्थ एजेंडे से अवगत करवाया और खंड में चल रहीं गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से इसमें पूरा सहयोग करने की अपिल भी की
बैठक में गुरदास, भोलाराम, खेमचंद ठाकुर, राम किशन, भोलाराम, लुदरदत , श्याम सिंह, पूर्ण चंद आदि ने भाग लिया