नेरचौक 31 मई (बीना चौहान) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ में तम्बाखू निषेध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की
अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्या सपना पठानिया द्वारा की गई। विश्व तम्बाखू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में अक्षिता प्रथम, कनिष्का ठाकुर द्वितीय और समिता तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में तन्वी प्रथम और तमन्ना द्वितीय स्थान पर रहीं। लोगों को तम्बाखू और धूम्रपान के दुष्परिणामों से अवगत करवाने के लिए एनएसएस के स्वयंसेवकों और इको क्लब के सदस्यों ने रैली का भी आयोजन किया कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस प्रभारी चंपा देवी और इको कपिला प्रभारी अंजू की देखरेख में किया गया इस अवसर पर प्रवक्ता वाणिज्य अजय कुमार भी मौजूद रहे