भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जिला बिलासपुर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के वित्तीय शिक्षा अभियान में रा.व.मा.(बाल) विद्यालय घुमारवीं ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया
31 मई 2023
राजेश रनौट
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जिला बिलासपुर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के वित्तीय शिक्षा अभियान के तहत जिला स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जिला परिषद भवन,बिलासपुर में आयोजित की गयी। जिसमें बिलासपुर जिले के सभी ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने सहभागिता की और बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता में रा.व.मा.(बाल) विद्यालय,घुमारवीं ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया,वहीं रा.व.मा.पाठशाला,बरठीं ने दूसरा व रा.व.मा.पाठशाला जगातखाना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया l जिला प्रबन्धक यूको बैंक बिलासपुर श्री अशोक कुमार गुप्ता ने भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के अनुसार विजेता बच्चों को सम्मानित किया l बैंक की तरफ से इन विजेता टीमों को क्रमशः 10000/-, 7000/- व 5000/- रूपये पुरस्कार स्वरूप अन्तरित किये गए व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुमारवीं में पहुंचने पर विजेता बच्चों का प्रधानाचार्य श्री अश्वनी कुमार शर्मा व समस्त स्टाफ सदस्यों व बच्चों ने ढोल नगाड़ों व फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। प्रधानाचार्य महोदय ने इस विशेष उपलब्धि पर समस्त विद्यालय स्टाफ को बधाई व बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार शर्मा जी ने बताया कि ये दोनों बच्चे अब राज्य स्तर पर गेयटी थिएटर शिमला में होने वाली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसकी पुरस्कार राशि ₹50000 है।