30 मई 2023
बीना चौहान
माकपा लोकल कमेटी बाली चौकी की बैठक साथी केहर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला सचिवालय सदस्य महेंद्र राणा उपस्थित थे। बैठक में ताजा राजनीतिक परिस्थिति के साथ-साथ क्षेत्र के मुद्दों पर गहनता से चर्चा की गई। चर्चा में यह बात निकलकर सामने आई कि क्षेत्र के लोगों को भाजपा और कांग्रेस ने फुटबॉल बनाया हुआ है । जहां एक सरकार क्षेत्र में संस्थान खोलती है तो दूसरी सरकार सत्ता में आते ही संस्थानों को बंद करती है। क्षेत्र में स्कूलों सहित कई कार्यालय को अब तक डिनोटिफाई किया गया है।यह डिनोटिफाई करने की प्रक्रिया जारी है ।लोगों की पीड़ा लगातार बढ़ती जा रही है स्कूलों में अध्यापक नहीं है, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है, फॉर्मेसिस्ट नहीं है, बाली चौकी एसडीम का पद पिछले लगभग 3 महीने से खाली पड़ा है। मनरेगा मजदूरों के फायदे पिछली सरकार ने रोके थे उन पर रोक लगातार लगी हुई है ।क्षेत्र में पंचायतों में मनरेगा को सही तरीके से लागू नहीं किया जा रहा है ।लोगों को बसों की सुविधा नहीं मिल रही है। मंडी घाट बस मात्र गड़ागुशैणी तक जा रही है। थापा खोडाथाच बस मात्र थाटा तक जा रही है। इन तमाम समस्याओं को लेकर माकपा पूरे क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाएगी। आने वाले 5 जून को सैकड़ों मनरेगा श्रमिक सचिवालय का घेराव करने के लिए जाएंगे । इसके साथ-साथ क्षेत्र में बेमोसमी बारिश और ओलावृष्टि के कारण जो फसलें तबाह हुई है इसकी तबाही का मूल्यांकन करने व लोगों को मुआवजा देने को लेकर 2 जून को मुख्यमंत्री महोदय को तहसीलदार बाली चौकी के माध्यम से मांग पत्र सौंपा जाएगा। बैठक में शेर सिंह, हीरालाल, प्रकाश चंद, देवेंद्र कुमार, मीर चंद, इंदर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे ।