अंडर 14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
आदर्श यादव
गोहर 30 मई ( ब्यूरो)
चच्योट खंड की अंडर 14 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चच्योट में आयोजित की जा रही है। सोमवार को इन खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक व नाचन कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी लाल सिंह कौशल ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लाल सिंह कौशल का खिलाड़ियों व खेलकूद प्रतियोगिता प्रबंधन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वहीं खिलाड़ी छात्राओं ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट की सलामी दी। इस अवसर पर लाल सिंह कौशल ने कहा कि खेलें हमारे जीवन में बहुत ही महत्व रखती है। बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेना सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज कई बच्चे खेलों में अपना कैरियर बनाकर देश व
दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। वही प्रदेश सरकार की योजनाओं के संदर्भ में जानकारी देते हुए लाल सिंह कौशल ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश का चहुमुखी विकास करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में भी एक समान विकास होगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी निराश व हताश होने की आवश्यकता नहीं है। आपके काम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से घर द्वार पर ही करवाए जाएंगे। वहीं उन्होंने स्थानीय पाठशाला प्रबंधन द्वारा स्कूलों में साइंस प्रवक्ता व दूसरे रिक्त पड़े पदों की उठाई गई मांग को शीघ्र पूरा करने का स्कूल प्रबंधन को आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने स्कूल परिसर की अन्य समस्याओं को भी सरकार व प्रशासन के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से पूरा करवाने का भरोसा दिलाया इससे पूर्व स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि लाल सिंह कौशल को शाल टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष हीर सिंह ठाकुर, ब्लॉक महामंत्री भादुर सिंह, अनुसूचित जाति जनजाति विशाल सुधार सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू राम भारद्वाज, प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान, कॉन्ग्रेस।अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन केसरी लाल, उपाध्यक्ष सरवन कुमार व लेखराज वैद्य, शशि, खंड विकास अधिकारी जीसी पाठक, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मस्तराम नायक, विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता हरीश शर्मा, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता नूर अहमद, सहायक अभियंता ब्लॉक सूरजमणि सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।