जेसीओ अन्य रैंक के लिए की गई पेंशन वृद्धि में विसंगतियों पर पूर्व सैनिकों में भारी रोष :पूर्व सैनिक सुरेश कुमार
बीना चौहान,29 मई 2023
जेसीओ अन्य रैंक के लिए की गई पेंशन वृद्धि में विसंगतियों पर पूर्व सैनिकों में भारी रोष है यह बात पूर्व सैनिक सुरेश कुमार ने सोमवार को पंतेहडा में कही।पूर्व सैनिक सुरेश कुमार ने बताया कि 20 फरवरी से जंतर मंतर पर भूतपूर्व सैनिकों ने ओआरओपी 2 के विरोध में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है सुरेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा हाल ही में जेसीओ अन्य रैंक के लिए की गई पेंशन वृद्धि में विसंगतियों पर पूर्व सैनिकों में भारी रोष है तथा सैनिक ओआरओपी 2 का विरोध कर रहे हैं। पूर्व सैनिक सुरेश कुमार ने सरकार से मांग की है कि इस पर दोबारा विचार करें ताकि सभी बैंक के पूर्व सैनिकों की पेंशन में बढ़ोतरी हो।
बता दें कि सिर्फ कमीशन अधिकारियों की पेंशन में वृद्धि हो गई है जबकि नायब सूबेदार , सूबेदार, सूबेदार मेजर, ऑनरेरी लेफ्टिनेंट व ऑनरेरी कैप्टन आदि की पैंशन को कम कर दिया गया है। इसके अलावा सिपाही से हवलदार के रैंक वालों को भी बहुत कम वृद्धि हो गई है जो कि न्याय संगत नहीं है इसके साथ ही सरकार ने ना तो ओआरओपी 1 की विसंगतियों को दूर किया और ना ही ज्यूडिशियल कमीशन द्वारा की गई सिफारिशों को लागू किया इसके इलावा सातवें वेतन आयोग में आई विसंगतियों को भी दूर नहीं किया गया। विधवा परिवार पेंशन और विकलांगता पैंशन/युद्ध विकलांगता पैंशन में कनिष्ठ रैंक वालों की भारी अनदेखी की गई है।कुल मिलाकर केवल और केवल अधिकारी वर्ग को अनुचित तरीके से कई गुना अधिकतम लाभ दिया गया है। कनिष्ठ रैंक वालों की भारी अनदेखी की गई है। तीन प्रतिशत अधिकारी वर्ग को सत्तानवे प्रतिशत पूर्व सैनिकों कनिष्ठ रैंक वालों का हक़ गलत तरीके से आवंटित कर दिया गया है। जिसके लिए पूर्व सैनिकों के रहनुमा बनने वाले जयचंद रूपी आस्तीन के सांप पूर्व सैन्य अधिकारी हैं। जिन्होंने हमारी संख्या बल दिखाकर हमारा ही हक़ चाट लिया है। जबकि OROP पर अधिकारी वर्ग का हक़ बनता ही नहीं है। यह केवल कनिष्ठ रैंक वालों के लिए थी। जिन्हें कम उम्र में सेना से सेवानिवृत्त कर दिया जाता है।
पूर्व सैनिक सुरेश कुमार ने बताया कि 30 मई 2023 को पूरे प्रदेश भर में एसडीएम व तहसीलदार के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेज कर पूर्व सैनिकों की पेंशन विसंगतियों को दूर करने को लेकर मांग की जाएगी। उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी पूर्व सैनिक अपने हक के लिए जरूर आवाज़ उठाएं ।