राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंतेहड़ा कहलूर उत्सव समिति बम्म ने निशुल्क जांच चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

28 मई 2023
राजेश रनौट
कहलूर उत्सव समिति बम्म ने शिवा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंतेहड़ा में किया गया। इस शिविर में इस शिविर में बम्म, पंतेहड़ा, हंबोट, हटवाड, मरहाणा आदि क्षेत्रों से 128 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच की । इस शिविर में मुफ्त दवाइयों का भी वितरण किया गया।  जानकारी देते हुए कहलूर उत्सव समिति के अध्यक्ष कर्म दत्त शर्मा ने बताया कि यह शिविर शिवा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सौजन्य से आयोजित किया गया तथा इसमें मेडिकल विभाग, ई एन टी, आंख रोग,अस्थि रोग, चमड़ी रोग, स्त्री रोग, गुद रोग आदि के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगो के स्वास्थ्य की जांच की।

उन्होंने बताया कि यह इस क्षेत्र में पहला ऐसा शिविर है जिसमें लोगों को एक साथ लगभग सभी विभागों के डॉक्टरों से स्वास्थ्य जांच का लाभ एक छत के नीचे मिला। अधिक जानकारी देते हुए समिति सचिव मनीष पंडित ने बताया कि कहलूर उत्सव समिति लगातार जन हित्त के कार्य करने के लिए प्रयासरत है तथा आने वाले समय में अलग अलग क्षेत्रों में गतिविधियों को गति देगी तथा संस्था के पुण्य कार्यों में कोई भी व्यक्ति जुड़ना चाहता है

वह समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकता है। इस मौके पर शिवा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के प्रबंधक निदेशक पुरषोत्तम शर्मा  सहित कहलूर उत्सव समिति सदस्य नीरज शर्मा, राकेश कुमार, मनजीत रनौत, गिरधारी शर्मा, परवेश शर्मा, कमलेश शर्मा, शीतल भारद्वाज, प्रदीप कुमार, नितिन शर्मा तथा अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *