28 मई 2023
बीना चौहान
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर में चल रहा पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड के तहत तृतीय सोपान कैंप विधिवत रूप से संपन्न हो गया है। समापन समारोह में शिक्षा उपनिदेशक उच्च जिला बिलासपुर एवं राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड राजकुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार ने 257 स्काउट,217 गाइड, 15 स्काउट मास्टर एवं 10 गाइड कैप्टन को अपने संबोधन में कहा कि स्काउटिंग हमें विपरीत परिस्थितियों में एवं संघर्षमय जीवन में जीने की कला का प्रशिक्षण देती है। इस समापन समारोह में जिला सचिव भारत स्काउट गाइड जगतपाल, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर सुनीता राणा, स्थानीय पाठशाला के एस एम सी प्रधान सुरेश ठाकुर, ग्राम पंचायत कंदरौर प्रधान सोमा देवी,
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर स्काउट सुरेश शर्मा, जिला प्रशिक्षण कमिश्नर स्काउट सुरेंद्र ठाकुर, डीओसी हिमेश वर्मा, डीजी रमेश चंद, जिला कमिश्नर कब सुनील चौहान, मीनू पुण्डीर , सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।