30 मई 2023 तक बकाया बिलों का करें भुगतान
25 मई 2023
बीना चौहान
विद्युत उपमंडल भोरंज के जिन उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल भुगतान नहीं किया है। उन उपभोक्ताओं की विभाग द्वारा सूची तैयार कर उनका कनेक्शन काटने की तैयारी में लगा हुआ है। इससे पूर्व विभाग ने उपभोक्ताओं से बिजली बिलों का बकाया समय से भुगतान करने की अपील की है। जानकारी देते हुए विद्युत उपमंडल भोरंज के सहायक अभियंता इंजीनियर अनुराग ने बताया कि विद्युत मंडल भोरंज के कई उपभोक्ता ने लंबे समय से बिजली बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने उन सभी उपभोक्ताओं से अपील की है की 30 मई 2023 तक बकाया बिलों का भुगतान करें। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भोरंज इंजीनियर अनुराग ने कहा कि बकाया बिलों का भुगतान ना करने पर उपभोक्ताओं के बिना किसी नोटिस के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।