25 मई 2023, बीना चौहान
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंतेहडा में 28 मई को निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कहलूर उत्सव समिति के प्रधान केडी शर्मा ने मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि कहलूर उत्सव समिति की गतिविधियों को व कार्यक्षेत्र को बढ़ाने को लेकर सभी सदस्य अग्रसर हैं और इसी कड़ी में कहलूर उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम की सफलता को देखकर *कहलूर उत्सव समिति के सौजन्य से* एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन करने जा रहे है जोकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंतेहडा में 28.5.23( रविवार) को सुबह 9:30-2:30 तक चलेगा।
इस शिविर में शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से विशेषज्ञ डॉक्टर जिसमें मेडिकल विभाग, ई एन टी, आंख रोग,अस्थि रोग , चमड़ी रोग, स्त्री रोग, गुद रोग आदि उपस्थित रहेंगे, तथा जरूरत पर हिमोग्लोबिन व शुगर टेस्ट भी किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।
संपर्क सूत्र:
9418065655
8528725060