विधायक इंद्र सिंह गाँधी ने ग्राम पंचायत गागल में देव श्री बालाकामेश्वर सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया
नेरचौक, 25 मई (बीना चौहान) : बल्ह के लोकप्रिय विधायक इंद्र सिंह गाँधी ने वीरवार को ग्राम पंचायत गागल में देव श्री बालाकामेश्वर सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के इस अवसर पर विधायक इंदर सिंह गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सामुदायिक भवन बहुत जरूरी है। हर पंचायत के गाँव व मुहल्ले में कार्यक्रमों के लिए सुविधायुक्त स्थान की जरूरत पड़ती है। जहां गाँव के लोग शादी-विवाह समारोह कर सकें। पूर्व की सरकार में बतौर विधायक उन्होंने लगभग 10 से अधिक पंचायतों को सामुदायिक भवन के लिए धन का प्रावधान कर इस सुविधा का लाभ दिया है उनका लक्ष्य हर पंचायत को यह सुविधा उपलब्ध कराने का हैं जिसके लिए वह मौजूदा सरकार से भी इसके लिए सहयोग की अपील करेंगे इस अवसर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र राणा, पंचायत प्रधान रामानन्द डोगरा , मंडल के पदाधिकारियों सहित पंचायत के गणमान्य लोग शामिल रहे।