जिला लाहौल स्पीति में पर्यटन  व्यवसाय को मजबूती देने के लिए उठाए जा रहे हैं प्रभावी कदम

 सांसद प्रतिभा सिंह 

 जिला में नौ तोड़ भूमि के लंबित मामलों को एफआरए के तहत जल्द निपटारा सुनिश्चित बनाये प्रशासन

 लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी रखें विशेष प्राथमिकता

 केलांग 25 मई

 जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में पर्यटन  व्यवसाय को मजबूती प्रदान करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं यह बात आज सांसद प्रतिभा सिंह ने  लाहौल दौरे के दौरान जिसपा, जाहलमा  त्रिलोकी नाथ में आयोजित जनसभाओं के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही |

 सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं  जिला के अनछुए पर्यटन स्थलों को  भी उजागर करने के दृष्टिगत बृहद  कार्य योजना को तैयार किया गया है जिसे प्रदेश सरकार के समक्ष प्राथमिकतासे उठाया  जाएगा और धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया जाएगा  |

 उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं की आर्थिकी को मजबूती  प्रदान करने के लिए युवाओं को  स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कारगर नीति के तहत हर संभव प्रयास किए जाएंगे|

 उन्होंने यह भी कहा कि जिला में नौतोड़ भूमि के लंबित मामलों को वन अधिकार अधिनियम  के तहत जल्द निपटारे के लिए भी जिला प्रशासन को  विशेष प्राथमिकता प्रदान  करने  के लिए निर्देशित किया गया है | ताकी  लोगों के लंबित मांगों को जल्द पूरा किया जा सके |

 उन्होंने यह भी कहा कि  सीमा सड़क संगठन द्वारा तांदी उदयपुर संसारी मार्ग में भूमि अधिग्रहण मुआवजे  के मामले को भी उच्च अधिकारियों के साथ उठाया जाएगा |

 सांसद प्रतिभा सिंह ने दूसरे दिन के  लाहौल स्पीति दौरे के दौरान जिस्पा, युरनाथ,तांदी तोस्जिँग, रंगवे, मेलिंग,रुडिंग , किरतिंग जाहलमा, त्रिलोकीनाथ व उदयपुर  में लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए  |

लाहौल स्पीति  के विधायक रवि ठाकुर ने लोगों की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के लिए विशेष रूप से सांसद प्रतिभा सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों से लोगों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है | उन्होंने कहा कि सांसद प्रतिभा सिंह जी के  लाहौल क्षेत्र के दौरे से लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है  और जिला में विकास कार्यों को एक नई दिशा प्रदान हुई है और उनके आगमन से जिला कांग्रेस पार्टी को भी मजबूती मिली है | उन्होंने कहा कि श्री त्रिलोकी नाथ मंदिर के संपर्क मार्ग के अपग्रेडेशन के लिए 19 करोड़  की धनराशि व्यय की जा रही है व तांदी संगम घाट के तर्ज पर सप्तधारा संगम घाट के लिए भी समुचित धन की व्यवस्था की गई है और इस क्षेत्र में भी शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने हेतु कार्य योजना तैयार की गई है |

 सांसद प्रतिभा सिंह ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं शिक्षा, स्वास्थ्य पेयजल आपूर्ति, सिंचाई योजनाओं के जीर्णोद्धार व विशेष मरम्मत हेतु, व सड़क कनेक्टिविटी को बेहतरीन स्तर पर बनाने के लिए भी विशेष प्राथमिकता के आधार पर कार्य  करें |

 उन्होंने यह भी कहा कि जिला की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों होने की वजह से वर्किंग सीजन बहुत ही कम है लिहाजा अधिकारी व कर्मचारी व्यक्तिगत तौर पर भी कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें | और प्रदेश तथा केंद्र सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करवाएं |

 इस दौरान सांसद प्रतिभा सिंह और विधायक रवि ठाकुर ने केलांग में मौजूद एचआरटीसी वर्कशाप का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद ने कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए  कहा कि वर्कशॉप के लिए शैड व कर्मचारी  आवासीय भवन का मामला प्रदेश सरकार से उठाया जाएगा  |

 इन सभी कार्यक्रमों के दौरान  जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा,  जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सुशील कुमार,सांसद प्रतिभा सिंह के  राजनीतिक सलाहकार अमित पाल, रोहित वत्स धामी प्रभारी लाहौल स्पीति, गोकुल सहगल प्रदेश सचिव, मनु शर्मा  कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञाल्छन ठाकुर,जिप उपाध्यक्ष राजेश, जिप सदस्य दोरजे लारजे, जिप सदस्य कुंगा बोद्ध, जिप सदस्य छेजंग डोलमा, जिप सदस्या बीना  देवी, बीडीसी प्रोमिला,  भावना, डीसीसी प्रवक्ता अनिल सहगल, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष नोरबू थोलकपा, केलांग ब्लॉक अध्यक्ष रमेश, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत लेकी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि किरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *