लोहारा स्कूल में 12वीं कक्षा का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
नेरचौक 20 मई (बीना चौहान) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा शनिवार को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारा में 12वीं कक्षा ( कला संकाय) का परिणाम शत प्रतिशत रहा है प्रधानाचार्य निशा गुप्ता ने बताया कि पाठशाला के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं जिसमें आरुषि ने 91.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, दिव्या वर्मा ने 89.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा इशिता चौहान ने 89.6 अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन्होंने स्कूल के बेहतर परिणाम आने पर बच्चों सहित अध्यापकों एवं उनके अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं