नेरचौक, 20 मई (बीना चौहान) बगला स्थित सैंट फ्रांसिस जेवियर कॉन्वेंट स्कूल की कला संकाय में प्रेरणा ने 96.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश भर में छठा स्थान पाया है। प्रेरणा प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है इसलिए कला संकाय को चुना है। शुरू से ही लक्ष्य है कि एच ए एस बन कर लोगों की सेवा करना चाहती है। प्रेरणा की इस सफलता पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। प्रेरणा ने बताया की मेरी इस सफलता के पीछे स्कूल प्रधानाचार्य एकता व अध्यापकों का बहुत हाथ है। स्कूल के साथ साथ माता पिता व अन्य परिवार वालों का सहयोग भी बहुत रहा जिन्होंने मुझे हर वक्त आगे रहने के लिए प्रेरित किया। आज बहुत खुशी हो रही है कि मेरा नाम मेरिट में प्रदेश भर में छठे स्थान पर आया है। आगे जाकर में प्रशासनिक सेवा में जाकर लोगों की सेवा करना चाहती हूं। प्रेरणा बल्ह उपमंडल के टिक्कर गांव से है प्रेरणा के पिता तिलक राज भारतीय सेना में हैं वह भी खुशी के इस मौके पर छूटी आए हुए हैं माता हर्ष लता गृहणी हैं। उन्होंने कहा कि हम बच्चों को पढ़ाई का बोझ नहीं डालते सहज होकर पढ़ाई करने के लिए ही प्रेरित करते हैं। जो भी पढ़ो दिल लगाकर पढ़ो। प्रेरणा के मेरिट में आने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा मिठाई खिलाकर व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के अन्य छात्र छात्राओं ने डी जे की धुन पर नाच कर खुश्यान मनाई। स्कूल प्रबंधन से अध्यक्ष सुखबीर सिंह व जसबीर सिंह तथा अन्य सभी अध्यापक वर्ग व अन्य सभी कर्मचारियों ने प्रेरणा की इस सफलता पर बधाई दी तथा बेहतर भविष्य की कामना की।