बिलासपुर 20 मई 2023
राजेश रनौट
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान घुमारवीं में निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत चुनावी साक्षरता क्लब (ELC)कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम घुमारवीं श्री गौरव चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्वीप के रूप में अधिक जाना जाता है। यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है।
उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को अपना मत बनाने ,मत करने तथा समाज में लोगों को जागरूक करने का आव्हान किया उन्होंने कहा कि स्वीप का प्रमुख लक्ष्य निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। इसके अतिरिक्त महोदय ने स्कूल कॉलेज आईटीआई तथा अन्य शिक्षण संस्थानों में महीने के अंतिम शनिवार को चुनावी साक्षरता क्लब (ELC) कार्यक्रम करवाने पर जोर दिया महोदय ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टर का भी निरीक्षण किया इस मौके पर आईटीआई के स्वीप नोडल ऑफिसर प्रधानाचार्य अंशुल भारद्वाज तथा निर्वाचन कानूनगो मनीषा धीमान तथा अन्य गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।