उप रोजगार कार्यालय नेरचौक में नौकरी के लिए करें संपर्क
नेरचौक, 20 मई (बीना चौहान) : जिला मंडी के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा मौका है। उप रोजगार कार्यालय नेरचौक के रोजगार अधिकारी सीताराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। जिला बिलासपुर की एसआईएस इंडिया लिमिटेड टीए झबोला कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर/जीटीओ के 120 पदों को भरने हेतु उप रोजगार कार्यालय नेरचौक में मांग रखी गई है। मांग पत्र के अनुसार निर्धारित शैक्षिणिक योग्यता दसवीं या इससे अधिक तथा लंम्बाई 168 से.मी. व अधिक, वजन 56 से 90 किलो व आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक का नाम जिला मंडी के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। कम्पनी द्वारा चयनित आवेदको को ₹16000 से 19000 रुपये प्रतिमाह वेतन और इपीएफ, ईएसआई, ग्रेजुएटी, बोनस, पेंशन इत्यादि लाभ प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने आवेदकों से आग्रह किया है कि वे 26 मई सुबह 10 बजे अपने सभी मूल शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, कार्य अनुभव प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड रिज्यूम एवं दो पासपोर्ट फोटो सहित उप रोजगार कार्यालय नेरचौक में साक्षातकार हेतु उपस्थित रहें। साक्षातकार के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य लाभ देय नहीं होंगे।