संपति कर पर जनता के विरोध पर नगर परिषद में आपात बैठक घटाया टैक्स
नेरचौक, 18 मई (बीना चौहान): नगर परिषद नेरचौक में एक आपात बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक नगर परिषद की अध्यक्ष नर्वदा अभिलाषी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर परिषद द्वारा लगाए जा रहे संपति या गृह कर को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जनता के विरोध को देखते हुए सभी पार्षदों द्वारा यह प्रस्ताव पारित किया गया की कम से कम कर जनता से लिया जाए। इस लिए इसे अब 12 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया गया है। नगर परिषद नेरचौक की अध्यक्ष नर्वदा अभिलाषी ने बताया कि नगर परिषद नेरचौक में संपति कर लगाए जाने से कुछ लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। जिसको लेकर कुछ लोग पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के पास भी कर से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाने गए थे। लोगों की समस्या को देखते हुए पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने फोन के माध्यम से राहत देने की बात कही थी उन्होंने कहा था कि संपति या गृह कर को न लगाया जाए। लेकिन केंद्रीय सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार नगर परिषद को कर लगाना जरूरी हो गया है। इसलिए अब एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यह प्रस्ताव पारित किया गया कि कम से कम कर वसूल किया जाए। कम से कम अब 7.5 प्रतिशत कर लगाया जा रहा है। जिस से जनता को अब काफी राहत मिलेगी। पहले यह स्लेव 12 प्रतिशत का था। अध्यक्ष नर्वदा अभिलाषी ने कहा कि अब कर को बहुत कम कर दिया गया है। आशा है कि नगर परिषद नेरचौक की जनता इसको एक आदर्श नगर परिषद बनाने के लिए सहयोग करेंगे तथा क्षेत्र के विकास में आगे आएंगे। जो व्यक्ति 30 से पहले अपने कर का भुगतान कर लेता है उसे कुल कर में से दस प्रतिशत की छूट मिलेगी। जो तय समय पर कर की अदायगी नहीं देगा उसे दस प्रतिशत जुर्माना देना पड़ेगा। बैठक में नगर परिषद नेरचोक के पार्षद मीना देवी,शालिनी राणा,विजय कुमार,उपाध्यक्ष परम देव,अभिषेक चौहान,गायत्री देवी,शक्ति सिंह आदि मौजूद रहे।
उर्वशी वालिया,कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नेरचौक ने कहा कि जनता की टैक्स को लेकर नाराजगी को देखते हुए बैठक आयोजित की गई। जिसमें संपति व गृह कर के स्लेव को घटाकर सभी मौजूदा पार्षदों द्वारा हाउस में सर्वसम्मति से कम किया गया। तय समय से पहले कर अदायगी कर छूट पा सकते हैं।