बैहना की बबीता ने उत्तीर्ण की एचएएस परीक्षा 

नेरचौक, 18 मई (बीना चौहान) लोक सेवा आयोग की एचएएस परीक्षा का अंतिम रिजल्ट आने पर बल्हघाटी में खुशी की लहर दौड़ गई बल्ह घाटी के बैहना निवासी बविता धीमान ने एच ए एस  परीक्षा उत्तीर्ण कर कीर्तिमान स्थापित किया है बबीता का कहना है कि वह बहुत खुश है।उसकी मेहनत रंग लाई। इसके लिए बबिता धीमान ने कड़ी मेहनत की है।  मौजूदा समय में सुंदरनगर में एडिशनल डिस्ट्रीक्ट अटॉर्नी के रूप में सेवा दे रही हैं। बबिता की प्रारंभिक शिक्षा बल्ह के बैहना स्कूल से हुई। उसके बाद बाहरवीं तक  डीएवी स्कूल  मंडी में पढ़ी।  एचपी शिमला यूनिवर्सिटी  से बीए एलएलबी करने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से एलएलएम की।  बबिता ने बताया कि उसने ला में यूजीसी नेट जीआरएफ पास की  है। 
बबिता की माता शीला देवी गृहणी हैं  व पिता मुरारी लाल पुलिस  विभाग में कार्यरत  है। छोटी बहन का भी सपना प्रशासनिक सेवाओं में जाना ही है। बबिता का बचपन से ही सपना था कि में प्रशासनिक अधिकारी बने उसके लिए दिन रात मेहनत की और आज यह सपना पूरा हुआ है। 
बबिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता परिवार सहित देवी देवताओं को दिया है उन्ही के आशीर्वाद से यह संभव हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *