नेरचौक, 18 मई (बीना चौहान) : श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के नर्सिंग कॉलेज में प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रदर्शनी में एनाटॉमी एंड साइकोलॉजी से संबंधित मॉडल पेश किए गए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य नर्सिंग कॉलेज डॉ वंदना ने शिरकत की और प्रदर्शनी के निरीक्षण के लिए वषाॆ वर्मा गीता शर्मा सहित डॉ वंदना ने भूमिका निभाई प्रदर्शनी में 11 मॉडल विद्यार्थियों द्वारा पेश किए गए सभी मॉडल बेहतर पाए गए प्रधानाचार्य डॉ वंदना ने सभी की सराहना की लगाई गई प्रदर्शनी में ग्रुप मिस्टर बैंज ने प्रथम, ग्रुप विटाजीनेशिज ने द्वितीय तथा ग्रुप द काॅरपस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित भी किया गया