19 मई 2023, राजेश
उपमंडल घुमारवीं के तहत कहलूर उत्सव बम्म मेले की सांस्कृतिक संध्या वॉइस ऑफ पंजाब-2019 विजेता गौरव कौंडल के नाम रही। उन्होंने एक के बाद एक पंजाबी गीत पेशकर दर्शकों को नाचने पर विवश कर दिया। गौरव कौंडल ने तेरे बिन नहीं लगदा दिल मेरा, तेरी याद साथ है, चिटे सूट ते दाग, वीरवार नी परेहज करदा, गुसा मेरी निक्की निक्की गल दा व साढा बापू जिमीदार आदि गीत प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस से पहले ममता भारद्वाज ने पंजाबी गीत माही वे मोहबतां सचिया ने से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद जुगनी जुगनी, चीटियां कलाइयां, चंडीगढ़ वालिये नी आदि गीत पेश कर कार्यक्रम में समां बाधां। इसके अलावा हिमाचल के सुपर स्टार इशांत भारद्वाज ने रोहडू जाना मेरी आमियें, लाल चिड़िये, भाई साहब जी, बोतला फूटी आदि पहाड़ी गीतों की झड़ी लगाकर दर्शकों को खूब नचाया। सांस्कृतिक संध्या में शिवा कॉलेज के चेरमेन परषोत्तम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस मौके पर
सतीश वर्मा,विजय जेवेलर्स जाहु,एवं जगत राम शर्मा, धन लक्ष्मी ट्रडिंग कंपनी करगुहि से बिशेष अतिथि के रूप में उपस्थति थे
मेला कमेटी
कर्म दत्त शर्मा व समस्त कमेटी ने मुख्याथिति परषोत्तम शर्मा का स्वागत व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर
कर्म दत्त शर्मा ने आये अतिथियों का स्वागत किया व मेले के इतिहास विकास के बारे जानकारी दी।उसके उपरांत मुख्याथिति परषोत्तम शर्मा
ने मेला प्रधान व कमेटी को सफल आयोजन की बधाई दी ओर कहा की ऐसे प्रोग्राम से आपसी भाई चारा बढ़ता है ।ओर लुप्त होती संस्कृति को भी बढाबा मिलता है।उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोग्राम से बच्चो को नशे से दूर रखने का भी एक सही दिशा है । उन्होंने मेला कमेटी को अपनी तरफ से 21 हजार की धन राशि प्रदान की
मंच संचालक जाबेद ओर सुनील वर्मा ने अपनी एंकरिंग ओर सहरो सायरी से खूब शमा बांधा ओर सबका मनोरंजन किया
इस मौके पर जिला पार्षद सदस्य बिमला देवी, प्रधान बम्म पंचयात मुनीष शर्मा,प्रधान पंतेहड़ा नीरज शर्मा, प्रधान कुठेड़ा ज्योति प्रकाश,पर्व प्रधान पंतेहड़ा शीतल भारद्वाज,पंतेहड़ा पंचायत उप प्रधान राकेश कुमार, उप प्रधान बम्म संजय कुमार,प्रधान कोट शोमा देवी, राजेश ठाकुर,प्रेम लाल शर्मा, बद्रीनाथ कौंडल,राज कुमार शर्मा,इंदर देव शर्मा,प्रवेश शर्मा हंस राज आदि मौजूद थे।