आढ़ती एसोसिएशन महासंघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए पांच लाख
नेरचौक, 18 मई (बीना चौहान) आढ़ती एसोसिएशन महासंघ हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष हरीश ठाकुर की अध्यक्ष्ता मे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ शिमला में मिला। प्रदेश आढ़ती एसोसिएशन महासंघ के उप प्रधान डिंपल सैनी ने बताया कि शिमला में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मंडियों में विभिन्न प्रकार समस्याओं व उनके समाधान को लेकर चर्चा हुई । मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिलाया है कि जल्द ही समस्याओं का निपटारा करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। एस अवसर पर आढ़ती एसोसिएशन महासंघ हिमाचल प्रदेश ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच लाख रुपए की धनराशि प्रदान की। इस अवसर पर आढ़ती महासंघ के महासचिव कृष्ण पाल शर्मा , चेयरमैन दीनानाथ सैनी , राजू व खजाना राम सहित अन्य सफाया तथा गणमान्य लोग शामिल रहे।