नगर निगम और नगर परिषद में लगाए गए टैक्स के आदेश को वापिस ले प्रदेश सरकार : इंद्र सिंह गांधी
नेरचौक, 15 मई (बीना चौहान) बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नगर परिषद नेरचौक के बाशिंदों से टैक्स वसूलने की जो बात की जा रही है वह आम नागरिक पर एक अतिरिक्त बोझ डालने वाली बात है तत्कालीन वीरभद्र सरकार ने जनता की राय लिए बिना जबरदस्ती नगर परिषद नेरचौक जनता पर थोपे थी जिसका परिणाम यह रहा था कि विधानसभा से पूर्व में रहे मंत्री को बडे मार्जन से हार का सामना करना पड़ा पूर्व सरकार ने बल्ह की जनता के दुख दर्द को समझते हुए नगर परिषद से अधिकतर एरिया को बाहर कर 5 पंचायतें बनाई और अधिकृत क्षेत्र के लोगों पर किसी भी प्रकार का टैक्स ना लगाकर आम जनता को राहत दी लेकिन जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन हुई उसने नगर परिषद नेरचौक और नगर निगम मंडी के लोगों पर टैक्स का अतिरिक्त बोझ डालते हुए आम जनता को परेशान करने का काम किया है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 5 महीने के कार्यकाल में प्रदेश में जो विकास कार्य जोकि तेज गति से चल रहे थे उन पर रोक लगा दी है पिछले 5 महीने में किसी भी विकास कार्य को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है सड़कों के निर्माण कार्य पुलों के निर्माण कार्य सहित विभागीय अधिकारी सरकार के दबाव में आकर भेदभाव पूर्ण नीति अपनाकर कार्य करने की मंशा से कार्य कर रहे हैं जो कि बिल्कुल ही गलत है लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग में जिन कार्यों की टेंडर प्रक्रिया चल रही थी और जो हो चुकी थी उन सबको कैंसिल कर दिया है जिससे कि विकास के कार्यों में ठहराव तो आया ही है साथ में युवा बेरोजगारों को अपना गुजर-बसर करना भी मुश्किल हो गया है विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में अंतर है उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से कहा है कि उन्होंने काम रोकने की जो नीति प्रदेश में शुरू की है उससे किसी का भला नहीं होगा पूर्व की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बल्ह विधानसभा में विभिन्न कार्यों को बजट उपलब्ध करवाकर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए काम शुरू कर दिए थे उन सब कामों को भी प्रदेश सरकार ने बंद करवा दिया है बेमौसमी बरसात ने भी बल्ह के किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है बारिश से जहां नगदी फसलें पूरी तरह से खराब हो गई वहीं गंदम की फसल भी पूरी तरह से नष्ट हो गई है बल्ह के अधिकतर युवाओं ने टमाटर की खेती की थी जिस पर हजारों लाखों रुपए खर्च किया गया है लेकिन मौसम और बीमारी के कारण पूरी फसल तबाह हो गई है उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह किसान के नुकसान का आकलन कर उन्हें प्राथमिकता पर उचित मुआवजा प्रदान करें विधायक इंद्र सिंह गांधी ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि नगर परिषद और नगर निगम मंडी में लगाए गए टैक्स के आदेश को तुरंत प्रभाव से वापिस ले और किसानों को नुकसान का मुआवजा अति शीघ्र प्रदान करें अन्यथा बल्ह की जनता अपने अधिकारों के लिए संघर्ष को मजबूर होगी विभागीय कार्यालयों में धरना प्रदर्शन करने में भी किसी प्रकार का गुरेज नहीं किया जाएगा इस अवसर पर उनके साथ मंडलअध्यक्ष राजेंद्र राणा, महामंत्री कुलदीप ठाकुर, किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता नेत्र सिंह नायक भी मौजूद रहे