दस दिन का बोनस– 15 नहीं 25 मई तक बच्चे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन…
 15 मई 2023

16 मई, गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध गायक गोपाल शर्मा बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत आयोजित संवाद सत्र में बतौर मुख्य अतिथि बच्चों से जुड़ेंगे. इस विशेष सत्र में मुख्य अतिथि “लोक गायन, सफलता और चुनौतियाँ” विषय पर बाल विधायक दावेदारों से चर्चा करेंगे. इस अभियान में अब तक राजनीति और कला के क्षेत्रों से विभिन्न दिग्गज संवाद कर चुके है और इन सत्रों में पहली बार कोई गायक बच्चों से मुखातिब होंगे.
 
गौरतलब है कि इस सत्र के मुख्य अतिथि श्री गोपाल शर्मा हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक एवं अभिनेता है. वह राज स्टूडियो के संस्थापक है और 40 से भी ज्यादा गीतों में अपनी आवाज़ दे चुके है. समय की मांग के चलते गायक गोपाल शर्मा जी ने अपने साथी श्री राजेंद्र आचार्य के साथ यू-ट्यूब और सोशल मीडिया की ओर रुख किया और बॉलीवुड गानों तथा हिमाचल के लोक गीतों को रीमिक्स कर नए अंदाज में पेश किया.
 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान में रजिस्ट्रेशन की तारीख 10 दिन बढ़ा दी गई है. अब बच्चे 15 मई की जगह 25 मई तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा “बाल सत्र” के लिए अपनी एंट्री भेज सकते है. डिजिटल बाल मेला की को-फाउंडर प्रिया शर्मा ने बताया कि इस अभियान का आयोजन हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग के तत्वाधान में किया जा रहा है. एल.आई.सी द्वारा प्रायोजित इस अभियान के चलते 12 जून को हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश भर के 68 बच्चे शामिल होंगे और बाल मुद्दों पर अपनी आवाज़ मुखर करेंगे.
 
इस ऐतिहासिक “बाल सत्र” में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ अन्य विधायक गण मौजूद रहेंगे. बता दें कि बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान में बच्चे शिक्षा मंत्री, परिवहन मंत्री, वन मंत्री, बागवान मंत्री बन वह क्या करेंगे ये बता रहे है. इतना ही नहीं इस सत्र के बाद 18 मई को हिमाचल कृषि मंत्री चंदर कुमार बच्चों से संवाद करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *