बिलासपुर में 5 दिवसीय राज्य स्तरीय नाट्य उत्सव 23 मई से शुरू 
बिलासपुर 14 मई 2023
भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश  द्वारा बिलासपुर जिला के बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर ,बिलासपुर में 23 मई 2023 से 27 मई 2023 तक राज्य स्तरीय नाट्य उत्सव (समकालीन एवं लोकनाट्य )का आयोजन किया जाएगा ।यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने दी।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय नाट्य उत्सव का शुभारंभ 23 मई सांय 5 बजे किया जाएगा इस दिन प्रणब थिएटर /वियोंड थिएटर ,सोलन के कलाकारों द्वारा  संजीव अरोड़ा द्वारा निर्देशित नाटक  ‘मैट्रिक’ का मंचन किया जाएगा ,इसके अतिरिक्त चंबा जिला के
गद्दी सांस्कृतिक मंच रुणहुकोठी,भरमौर  द्वारा लोकनाटय हरणात्र की प्रस्तुति भी होगी।
उन्होंने बताया कि 24 मई 2023 दूसरे दिन हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान व रंगमंडल मंडी द्वारा सीमा शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक ‘आसारी कहाणी ‘  का मंचन और नटराज कला मंच, हमीरपुर द्वारा लोक नाटय धाजा
प्रस्तुत किया जाएगा इसी कड़ी में 
 25 मई 2023 तीसरे दिन उड़ान थिएटर ग्रुप,  बिलासपुर द्वारा अभिषेक डोगरा द्वारा निर्देशित नाटक ‘मोहणा ‘  का मंचन किया जाएगा और महादेव खेल एवं सांस्कृतिक कला मंच किन्नौर द्वारा लोकनाटय  ‘होरिंग फो ‘की प्रस्तुति होगी।
 26 मई 2023 चौथे दिन एक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन ,कुल्लू के कलाकारों द्वारा केहर  सिंह ठाकुर द्वारा निर्देशित नाटक’भगवान का पूत’  का मंचन किया जाएगा और  हिमालय लोक कला एवं संस्कृति संगम, कांगड़ा द्वारा लोकनाटय ‘भगत रास’ की प्रस्तुति होगी।
 27 मई 2023 पांचवे   दिन संकल्प रंगमंडल शिमला के कलाकारों द्वारा केदार ठाकुर द्वारा निर्देशित ‘उत्तर कामायनी’ नाटक का मंचन किया जाएगा तथा  चुडेश्वर लोकनृत्य सांस्कृतिक दल सिरमौर द्वारा वहां के पारम्परिक लोकनाटय ‘सिंहटू ‘ की प्रस्तुति दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन नाटकों का मंचन सांय 5 बजे से  से 7  बजे तक किया जाएगा और इस कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *