11 मई बिजली रहेगी बंद 
नेरचौक, 10 मई (बीना चौहान) : नेरचौक विद्युत उपमंडल के अंतर्गत अनुभाग रती के  अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओ को सूचित किया जाता है कि दिनांक 11मई को 11 केवी लाइन की आवश्यक मुर्रम्त व पेड़ो की कटाई-छंटाई हेतू गावं उन्नाद, ट्रोह, पिपली, बधुआ, पैड़ी, सेहल, बेहल, सकरोहल व आसपास के क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई सुबह 10 से लेकर सायं 6 बजे तक बंद रहेगी। यह कार्य मौसम पर निर्भर करेगा अन्यथा अगले दिन कार्य संपन्न किया जायेगा। यह जानकारी सहायक अभियंता इंजीनियर उत्तम सिंह चंदेल ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *