नलसर-खियूरी में आज होगा दंगल (छिंज)
नेरचौक, 10 मई (बीना चौहान) : छिंज कमेटी नलसर 11 मई को नलसर – खियूरी में दंगल का आयोजन करवाएगी जिसमें प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे छिंज कमेटी के प्रधान विनोद ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत नलसर के खियूरी टनल के पास छिंज करवाई जाएगी कमेटी द्वारा छोटी व बड़ी माली जीतने वाले पहलवानों को नगद राशि सहित गुरज भेंट कर सम्मानित किया जाएगा उन्होंने सभी पहलवानों से आग्रह किया है कि छिंज में हिस्सा लेने के लिए पहलवानों को 3 बजे से पूर्व पंजीकरण करवाना होगा पंजीकृत पहलवान ही छिंज में हिस्सा ले पाएंगे