8 मई 2023
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बम्म के सभागार में कहलूर उत्सव कमेटी एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष केडी शर्मा ने की। इस बैठक में उत्सव के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत से चर्चा की गई।जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष केडी शर्मा ने बताया कि बम्म पंचायत के सभागार में कहलूर उत्सव को लेकर एक बैठक का आयोजित की गई। केडी शर्मा ने कहा कि 18 मई को कहलूर उत्सव में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सांस्कृतिक संध्या के आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के कलाकार बच्चों के अंदर छुपे हुए हुनर को उभारना है। उन्होंने बताया कि 16 व 17 मई को खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा जिसने कबड्डी ,बैडमिंटन और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। केडी शर्मा ने कहा कि बम्म मेला करीब 80 वर्षों से आयोजित होता आ रहा है। इस बैठक में ग्राम पंचायत बम्म के प्रधान मनीष शर्मा सहित कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।