6 मई से नई 33 केवी लाइन को भराड़ी से बम्म तक उच्च ताप पर किया जाएगा चालू
भराड़ी ,2 मई 2023
राजेश रनौट
6 मई सुबह 9:00 बजे से 132/33 केवी उप केंद्र जाहू से 33/11 केवी उपकेंद्र भराड़ी तक जो नई 33 केवी लाइन बनी है उसे भराड़ी से बम्म तक उच्च ताप पर चालू किया जा रहा है ।यह जानकारी मंगलवार को सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल भराड़ी इंजीनियर राजेश धीमान ने मीडिया को दी। इंजीनियर राजेश धीमान ने बताया कि नई 33 केवी लाइन को भराड़ी से बम्म तक 6 मई सुबह 9:00 बजे से उच्च ताप पर चालू किया जा रहा है जिसको लेकर उन्होंने गांव सुमाडी, चलालडू, खैरी ,बणी,भदरेट,सलाओं, कोटला ,कामलू और बम्म की जनता से अनुरोध किया है कि भविष्य में उक्त 33kv विद्युत लाइन के ज्यादा नजदीक ना जाए ताकि कोई जान माल की हानि ना हो। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।