मीडिया कर्मियों पर हमले को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, हमलावरों के खिलाफ दर्ज हो हत्या के प्रयास का मामला

मंडी, 2 मई। पहली मई को जिला उना के रायपुर सहोड़ा में आईओसी  प्लांट परिसर में ट्क आपरेटरों के धरने की कवरेज कर रहे उना के पत्रकारों पर किए गए हमले के विरोध में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जनर्लिस्ट  व  प्रैस क्लब के मंडी के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त मंडी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खूु को भेजा। यूनियन के अध्यक्ष बीरबल शर्मा व प्रैस क्लब के प्रधान मुरारी शर्मा की अगुवाई में मीडिया कर्मियों ने यह ज्ञापन एडीएम अश्वनी कुमार को सौंपा तथा उनसे आग्रह किया कि इसे मुख्यमंत्री व सरकार तक पहुंचाया जाए। इस ज्ञापन में ट्क आपरेटरों द्वारा प्रैस क्लब उना के प्रधान सुरेंद्र शर्मा व अन्य मीडिया कर्मियों पर हमला करने की कड़ी निंदा की। मांग की गई कि सरकार हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। उनके खिलाफ भादंसं की धारा 307 हत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए। यह भी चेतावनी दी गई कि यदि सरकार, पुलिस व प्रशासन ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की तो प्रदेश भर के मीडिया कर्मी एक मंच पर आकर पत्रकारों के समर्थन व हमले के विरोध में आंदोलन खड़ा कर देंगे। इसके लिए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से भी आग्रह किया गया है कि वह इस मामले की गंभीरता को समझें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें अन्यथा सरकार व पुलिस प्रशासन को मीडिया कर्मियों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *