29 अप्रैल 2023
राजेश रनौट
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 30 अप्रैल को 11:00 बजे से मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए हटवाड़ सेक्टर के भाजपा प्रमुख ब्रह्मदास गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर हर बूथ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर ब्रह्म दास गौतम ने कहा सेक्टर हटवाड़ में 13 बूथ है। और हर बूथ पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि 100 वां एपिसोड को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के अंदर भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि हर बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में कम से कम 100 लोग उपस्थित हो। तथा लोग मन की बात कार्यक्रम को सुनकर लाभ उठाएं।