सरस्वती विद्या मंदिर उच्च पाठशाला हटवाड़ में छात्र भारती का किया गठन 

29 अप्रैल 2023

राजेश रनौट

सरस्वती विद्या मंदिर उच्च पाठशाला हटवाड़ में छात्र भारती का गठन किया गया।लोकतांत्रिक प्रणाली को अपनाते हुए गुप्त मतदान से चुनाव करवाये गए । इस अवसर पर मुख्याध्यापक सुभाष चंद भारद्वाज ने लोकतांत्रिक प्रणाली से मतदान की कीमत के बारे में बताया ।  इस अवसर पर उन्होंने मतदान में देश के हर नागरिक का योगदान कितना महत्वपूर्ण है इस विषय को भी विद्यार्थियों को बताया।इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ,लोकसभा अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सचिव व महासचिव के लिए चुनाव करवाये गए।इस प्रकिया में कक्षा तीन से दसवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया व अपने मनपसंद नेता का चुनाव किया।चुनाव आयोग के नियमों अनुसार चुनावी प्रकिया करवाई गई।राष्ट्रपति के रूप में सक्षम कुमार,प्रधानमंत्री के रूप में आदित्य,अध्यक्ष अरमान,उपाध्यक्ष अनुज ,महासचिव शौर्य ,सचिव अक्षय ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।मुख्याध्यापक सुभाष चंद भारद्वाज ने कहा  की सफलतापूर्वक चुनावी प्रकिया सम्पन हुई व साथ ही उन्होंने बताया कि पाठशाला में समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम करवाये जाते है ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ  सामाजिक,सांस्कृतिक ,शारीरिक व व्यावहारिक ज्ञान भी मिलता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *