मंगत राम चौधरी बने हिम आंचल पेंशनर्स संघ बल्ह के प्रधान
नेरचौक 29 अप्रैल
बीना चौहान
हिम-ऑंचल पैंशनर्ज़ संघ वल्ह खण्ड़ इकाई की आम हाऊस की बैठक खण्ड़ प्रधान मंगत राम चौधरी की अध्यक्षता में डड़ौर में सम्पन्न हुई । सर्वप्रथम हाऊस द्वारा अवधि 2021-23 के आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। खण्ड़ प्रधान द्वारा अपनी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा के साथ ही पर्यवेक्षक खेम चन्द ठाकुर, हेम सिंह ठाकुर व रंजीत सिंह ठाकुर ने चुनावी प्रक्रिया प्रारम्भ की । चुनाव प्रक्रिया में खण्ड़ सदस्यों व पदाधिकारियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की तथा वड़े उत्साह व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आम सहमति से पूरी प्रक्रिया को सर्व-सहमति से सम्पन्न करवाया गया हाऊस द्वारा सत्र 2023-25 अवधि के लिए मंगत राम चौधरी को पुन: निर्विरोध खण्ड़ प्रधान निर्वाचित किया गया, जबकि जय राम नायक को महासचिव व गुरदास को कोषपाल का दायित्व सौंपा गया। हाऊस द्वारा कार्यकारिणी में अन्य पदाधिकारी शामिल करने के लिए प्रधान को प्राधिकृत्त किया गया । इसके अलावा मोहिन्द्र पाल को वरिष्ठ उपप्रधान व लक्ष्मी सैनी को महिला वींग की अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया ।
नव-निर्वाचित खण्ड़ पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई खण्ड़ चुनाव सुचारू एवं सर्व-सहमति से सम्पन्न होने पर संघ संस्थापक बी.ड़ी.शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा, मण्ड़ी ज़िला प्रधान वली राम ठाकुर व पूर्व ज़िला प्रधान लालमन शर्मा, हमीरपुर ज़िला प्रधान के.सी.गौतम, महासचिव जय राम नायक सहित व अन्य पेंशनरों द्वारा चुनाव पर्यवेक्षकों व सदस्यों का धन्यवाद किया तथा सभी नव-निर्वाचित खण्ड़ पदाधिकारियों को वधाई के साथ-२ भविष्य में खण्ड़ गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए शुभकामनाएं भी दी गई ।
नव-निर्वाचित खण्ड़ पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई खण्ड़ चुनाव सुचारू एवं सर्व-सहमति से सम्पन्न होने पर संघ संस्थापक बी.ड़ी.शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा, मण्ड़ी ज़िला प्रधान वली राम ठाकुर व पूर्व ज़िला प्रधान लालमन शर्मा, हमीरपुर ज़िला प्रधान के.सी.गौतम, महासचिव जय राम नायक सहित व अन्य पेंशनरों द्वारा चुनाव पर्यवेक्षकों व सदस्यों का धन्यवाद किया तथा सभी नव-निर्वाचित खण्ड़ पदाधिकारियों को वधाई के साथ-२ भविष्य में खण्ड़ गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए शुभकामनाएं भी दी गई ।