मेडिकल कॉलेज नेरचौक में पोस्ट ग्रेजुएशन कक्षाएं शुरू करने के किए जाएंगे प्रयास :डॉ.डी के वर्मा
नेरचौक, 28 अप्रैल
: लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक के प्रधानाचार्य डॉ डी के वर्मा ने कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज बहुत अच्छा इंस्टिट्यूट है और इंफ्रास्ट्रक्चर के हिसाब से राज्य का सबसे अच्छा मेडिकल इंस्टिटयूट माना जाता है मेडिकल इंस्टिट्यूट के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए एकेडमिक और रिसर्च में आवश्यकता अनुसार सुधार और विस्तार किया जाएगा संस्थान में जो भी कमियां सामने आएगी उनके सुधार के लिए कार्य किया जाएगा मेडिकल कॉलेज में अनुशासन को बनाए रखना और सभी डिपार्टमेंट में पोस्टग्रेजुएट कक्षाएं शुरू करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी जिसके लिए वह अपने सहयोगियों और उच्च अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करेंगे मेडिकल इंस्टिट्यूट नेरचौक में कैंसर सेंटर की बिल्डिंग तैयार हो चुकी है उसमें जो मशीन जिसे लीनियर एक्सीलेटर कहा जाता है को इंपोर्ट करने की औपचारिकता जारी है जैसे ही मशीन इंस्टॉल होगी लोगों को कैंसर के इलाज के लिए शिमला और चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा नेरचौक मेडिकल कॉलेज में अभी तक जरूरत के हिसाब से स्टाफ मौजूद है जो कि अपनी बेहतर सेवाएं लोगों को प्रदान कर रहा है फिर भी एमसीआई की गाइडलाइन के मुताबिक अगर कोई कमी होगी तो उसे भी पूर्ण किया जाएगा डॉ.डी के वर्मा ने अभी हाल ही में लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल के रूप में पदभार संभाला है डॉ डी के वर्मा अर्की के रहने वाले हैं उनकी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी शिमला में हुई है तथा मेडिकल कॉलेज शिमला में 1978 से लेकर 1983 तक एमबीबीएस किया 1994 से 97 तक एमएससी इन सर्जरी की 1997 से 2001 तक रजिस्ट्रार इन सर्जरी मेडिकल कॉलेज शिमला में रहे 2001 में असिस्टेंट प्रोफेसर बने व 2006 में एसोसिएट प्रोफेसर बने 2008 यूके में यूरोलॉजी में फैलोशिप की 2011 में प्रोफेसर बने जनवरी 2022 से लेकर अब अब तक वह बतौर प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज नाहन में सेवाएं प्रदान कर रहे थे सप्ताह भर पहले ही उनकी नियुक्ति लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेर चौक में हुई है