आवारा पशुओं के आतंक से परेशान हैं बम्म के लोग
ग्रामीणों ने उठाई गौ सदन बनाने की उठाई मांग
राजेश रनौट
28 अप्रैल
जाहु के साथ लगते बम्म में ग्रामीण आवारा पशुओं के आंतक से परेशान हैं। आवारा पशुओं ने जहां जो आंतक मचाया है उससे लोग दहशत में है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से आवारा पशु ग्रामीणों की फसल को तवाह करते आ रहे हैं। यही नहीं गांव में आवारा पशु लोगों पर हमला कर कई ग्रामीणों को घायल कर चुके हैं। बम्म कस्बे में कई बार आवारा पशु दुकानों में घुस जाते हैं तथा दुकानदारों के सामान को क्षतिग्रस्त कर देते हैं जिससे यहां के दुकानदार भी बेहद परेशान हैं यहां के स्थानीय दुकानदारों अमरनाथ, परसोत्तम सिंह व धर्म चंद शर्मा सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि पशुओं की इस समस्या को लेकर कई बार सरकार व प्रशासन को अवगत करवाया गया है मगर आज तक कोई भी कार्रवाई सरकार व प्रशासन द्वारा नहीं की गई है । यहां के ग्रामीण व दुकानदारों ने प्रदेश सरकार से आवारा पशुओं के लिए गौ सदन के निर्माण की गुहार लगाई है ताकि किसानों व दुकानदारों को आवारा पशुओं से निजात मिल सके साथ ही पशुओं को छत भी नसीब हो सके।