स्टेट नर्सेज एसोसिएशन ने सीनियरिटी लिस्ट को अपडेट करने की उठाई मांग
मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मिला एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
नेरचौक, 24 अप्रैल (बीना चौहान) हिमाचल प्रदेश स्टेट नर्सेज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल से मिला और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा मांग पत्र में एसोसिएशन द्वारा पदनाम को बदलने और सीनियरिटी लिस्ट को अपडेट करने की मांग उठाई है एसोसिएशन की इन मांगों पर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा है कि उनकी इन मांगों पर विचार कर पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा प्रतिनिधिमंडल में स्टेट वाइस प्रेसिडेंट प्रेमलता ठाकुर, एडवाइजर यश्मिता ठाकुर तथा नेरचौक इकाई की प्रेसिडेंट नीलम कुमारी सहित समस्त कार्यकारिणी जिसमें रेनू ठाकुर, मीरा ठाकुर, बिना, व्यासा, मंजुला ,आस्था सैनी ,रेनू शर्मा, अनीता पठानिया, सुनीता गुप्ता, मीना वर्मा, नीतू घई, योगिता गुप्ता, प्रेमलता व शैलजा शामिल थी