लोहारा स्कूल के बच्चों ने जानी डिजिटल बैंकिंग की बारीकियां
सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं को भी जाना
नेरचौक, 24 अप्रैल (बीना चौहान) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारा में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब नेशनल बैंक मंडी के समन्वयक हरि सिंह कौंडल ने बच्चों को डिजिटल बैंकिंग और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओ की जानकारी प्रदान की शिविर में 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने भाग लिया हरि सिंह कौंडल ने उन्हें डिजिटल बैंकिंग की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए मौजूदा प्रचलन में ऑनलाइन हो रहे फ्रॉड से बचने के लिए किसी को भी अपना ओटीपी ना बताने की सलाह दी तथा बच्चों को विभिन्न प्रकार की योजना जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में भी अवगत करवाया इस अवसर पर स्कूल के प्रवक्ता प्रकाश चंद, निशा कुमारी, धनदेव व खेम सिंह भी मौजूद रहे