मानव एकता दिवस पर मंडी में 231 महिला पुरुषों ने किया रक्तदान

 नेरचौक, 24 अप्रैल (बीना चौहान) निरंकारी मिशन द्वारा डडोर में मानव एकता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन से जुड़े हुए व अन्य 231 लोगों द्वारा रकदान कर पुण्य के भागीदार बने। निरंकारी मिशन जोन 6 द्वारा करवाए इस रक्तदान शिविर में नगर परिषद नेरचौक की अध्यक्ष डा नर्बदा अभिलाषी मुख्यातिथि रही। जोनल इंचार्ज डा आर के अभिलाषी विशेष अतिथि पधारे। निरंकारी मिशन  मुख्यातिथि व विशेष अतिथि का स्वागत हर पहना कर किया उसके बाद शाल व टोपी देकर सम्मानित किया गया। डा नर्बदा अभिलाषी ने रिब्बन काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। 
इस मौके पर डा नर्बदा अभिलाषी ने कहा कि जो रक्तदान कर रहे हैं सभी पुण्य का काम कर रहे है। इस रक्तदान से कइयों की जिंदगी बचाई जा सकती है।  निरंकारी बाबा जी का संदेश है कि रक्त नालियों में नही इंसान की नाडियों में बहना चाहिए। निरंकारी मिशन द्वारा हर वर्ष मानव एकता दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया जाता है। जिसमे सभी महान आत्माएं रक्तदान करती हैं सभी स्वस्थ रहे। जोनल इंचार्ज डा आर के अभिलाषी ने बताया कि मिशन द्वारा 1986 से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जो कि  अभी तक बदस्तूर जारी है। वर्तमान में सदगुरुआता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से लगातार जारी है। अभी तक 1247367 यूनिट रक्तदान किया गया है जिससे सैंतीस लाख लोगों की जान बचाई जा चुकी है। 
डडोर में आयोजित रक्तदान शिविर में मंडी जिला की 28 शाखाओं ने भाग लिया। कुल्लू में होने वाला शिविर स्थगित किया गया है वहा अस्पताल में यह कहा गया कि अभी यहां जरूरत नहीं है जब जरूरत पड़ेगी शिविर करवाया जायेगा। 
इस अवसर पर नए रक्तदाताओ ने निरंकारी मिशन से प्रभावित होकर रक्तदान किया। पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। पहली बार रक्तदान कर प्रियंका बाली ने कहा कि वह बहुत खुश है। अब हर बार रक्तदान करती रहूंगी। 
वहीं 21 वर्षीय हीना  ने भी मिशन से प्रभावित होकर पहली बार रक्तदान किया। हीना ने कहा कि  मेरी मां  भी रक्तदान करती हैं। 22 वर्ष के हंसराज भी पहली बार रक्तदान करके बहुत खुश हुए। 40 वर्षीय विकास ने दसवीं बार रक्तदान किया। स्यांह के दीपक वालिया ने भी यहीं पर पहली बार रक्तदान किया । कुछ महिलाओं व पुरुषों ने 10 से बीसवीं बार रक्तदान किया है। कंसा के सुभाष आहलुवालिया ने बताया कि वह 22वीं बार रक्तदान कर रहे हैं। 
इस अवसर पर  जोन 6 के इंचार्ज आर के अभिलाषी, संयोजक प्रेम दास। मुखी किशोर हेत राम, राम लाल,बलबीर,बीरबल वर्मा, 
सेवादल के संचालक शिव लाल, रोशन लाल,गंगा राम,
शिक्षक किशोरी लाल,राम लाल,भगत राम सहित अन्य क्षेत्रों से आए लोग शामिल हुए। जोनल इंचार्ज डा आर के अभिलाषी ने   अस्पताल मंडी व श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम का बेहतर कार्य व सहयोग के लिए धन्यवाद किया। 
 बॉक्स 
संचालक शिव लाल ने 102 बार किया रक्तदान
निरंकारी मिशन से प्रभावित होकर संचालक शिव लाल ने विभिन्न सस्थाओं के तहत 102 बार रक्तदान किया है। शिव लाल का कहना है वह 1986 से  निरकारी मिशन के बैनर तले लगातार रक्तदान  कर रहा हूं। इसके साथ ही साल में दो बार और रक्तदान करते हैं। उनका कहना है की 46 बार निरंकारी मिशन के साथ रक्तदान किया है। शिव लाल  हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग से उप निरीक्षक के पद से  दो वर्ष  पहले सेवानिवृत हुए हैं। अभी इनकी उम्र साठ वर्ष की है। उनका कहना है कि रक्तदान करके शरीर में सफूर्ति बनी रहती है। जब से रक्तदान कर रहे है। कभी कोई बीमारी भी नही लगी है। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि इस पुण्य कार्य  में  आगे आकर सभी को रक्तदान करना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *