नामांकन प्रक्रिया की समय सीमा समाप्त,

जनता का बहिष्कार जारी, किसी ने नही भरा मनांकन पत्र
 नेरचौक, 18 अप्रैल( बीना चौहान) : नगर परिषद नेरचौक के वार्ड 9 डडौर के चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया की समय सीमा समाप्त हो गई है।  इस वार्ड की जनता का विरोध जारी रहा। तीन दिन तक चली इस प्रक्रिया में किसी  ने  भी नामांकन दाखिल नहीं किया। 
हालांकि तीसरे व अंतिम दिन कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा व कांग्रेस पार्टी समर्थित कोई मनामांकन पत्र दाखिल कर लेगा।  अंतिम दिवस में दोनो ही पार्टियों के समर्थित उम्मीदवारों ने अपने दस्तावेज पूरे कर लिए थे। दोनो एक दूसरे को ही देखते रहे। अगर एक पार्टी का प्रत्यासी नामांकन दाखिल करता तो दूसरी पार्टी का भी नामांकन दाखिल करता लेकिन तीन बजे तक एसडीएम कार्यालय के बाहर खड़े रहे। जैसे ही समय सीमा समाप्त हुई सभी बिना नामांकन दाखिल किए वापिस चले गए। 
 बता दें कि नगर परिषद नेरचौक के वार्ड डडौर के लिए चुनाव आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया करवाई जा रही है। 13,17 व 18 अप्रैल के दिन नामांकन के लिए रखे गए थे । नामांकन के दिन किसी ने भी नामांकन नहीं किया है। 
इस वार्ड के लोग नगर परिषद का विरोध जताते रहे हैं।  जनता ने सरकार से मांग की है कि अगर इस वार्ड को पंचायत नहीं बनाया जाता या फिर अन्य किसी पंचायत में शामिल नहीं किया गया तो आने वाले लोकसभा चुनावों  का बहिष्कार किया जाएगा। 
पहले जब भी यहां पर चुनाव हुए जनता ने अपना विरोध जताया है। जनता की मांग है कि डडौर वार्ड को पंचायत बनाया जाए। पिछले दो वर्षों से यह वार्ड बिना किसी नुमाइंदे के चल रहा है। अब चुनावी बिगुल बजने के बाद एक बार फिर से कुछ लोगों द्वारा राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मांग की है कि इन चुनावों को निरस्त किया जाए व वार्ड को पंचायत बनाया जाए। यह भी मांग की है कि अगर अलग पंचायत नहीं बनानी है तो वार्ड का कुछ हिस्सा स्यांह पंचायत और कुछ हिस्से को स्योहली पंचायत में मिला लिया जाए। नगर परिषद नेरचौक के कुछ वार्डों को नगर परिषद से बाहर कर उन्हे पंचायत बनाया गया है। लेकिन इस वार्ड की मांग को पूरा नहीं किया गया ।
डडौर वार्ड 9 की जनता   एसडीएम बल्ह के माध्यम  से  राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन कई बार ज्ञापन भेज चुकी है । जिसमें मांग की गई कि इस वार्ड को ग्राम पंचायत बनाया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि पिछली सरकार से आश्वासन मिला था कि इसे पंचायत बना दिया जायेगा। लेकिन कुछ वार्डों को नगर परिषद से बाहर कर पंचायत बना दिया जिसमें स्योहली, कसारला, स्यांह,नेर व रत्ती को तो पंचायत बना दिया लेकिन डडौर के ग्रामीणों के साथ धोखा किया गया। जबकि इस वार्ड के लोग सबसे पहले नगर परिषद का विरोध करते आए हैं। जनता ने अब की बार दो टूक कहा है कि इस वार्ड को पंचायत बनाओ नहीं तो लोकसभा के चुनावों का बहिष्कार होगा। 
 एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने बताया कि नामांकन दाखिल के लिए तीन दिन का समय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किया गया था। नामांकन दाखिल की समय सीमा समाप्त हो गई है। कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *