एसडीएम बल्ह समृतिका नेगी की अध्यक्षता में भंगरोटू नलवाड़ मेले के लिए एक बैठक की गई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भंगरोटू नलवाड़ व देवता मेला तीन दिवसीय किया जाएगा 14 तारीख को मेला शुरू होगा और 17 तारीख को मेले का समापन किया जाएगा इस अवसर पर दो स्टार नाइट भी की जाएंगी बैठक में तहसीलदार बल्ह विपन शर्मा नगर परिषद की अध्यक्षा नर्मदा अभिलाषी नेरचौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविंद ठाकुर पार्षद अभिषेक पार्षद मीना कुमारी पार्षद विजय कुमार व्यापार मंडल के महासचिव तेजपाल शर्मा पूर्व पार्षद मनीराम नेरचौक व्यापार मंडल उपाध्यक्ष छोटू राम ठाकुर नेरचौक व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष कुलदीप सकलानी कानूनगो प्यार चंद कानूनगो प्रवीण कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे