डॉ.नर्वदा अभिलाषी बनी नगर परिषद नेरचौक की चेयरमैन
नेरचौक 24 फरवरी (बीना चौहान) डा नर्बदा अभिलाषी नगर परिषद नेरचौक की अध्यक्ष बन गई । शुक्रवार को हुई चुनावी प्रक्रिया में नगर परिषद के आठ पार्षदों में से पांच पार्षद मौजूद रहे। जबकि भाजपा समर्थित तीन अन्य पार्षदों ने इस प्रक्रिया से दूरी बनाए रखी। गुरुवार को भी भाजपा समर्थित पार्षद चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु उपस्थित नहीं हुए थे। जिस कारण उन्हें एक दिन का समय दिया गया था। समय देने के उपरांत भी अनुपस्थित रहे। एसडीएम बल्ह समृतिका नेगी ने सुबह ग्यारह बजे चुनावी प्रक्रिया शुरू की। उसके बाद पांच पार्षदों का समर्थन नर्मदा अभिलाषी को मिला। चुनाव अधिकारी द्वारा पूरी प्रक्रिया के बाद डा नर्बदा अभिलाषी को अध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित किया।
अध्यक्ष पद पर चुनने पर डा नर्बदा अभिलाषी ने कहा कि नेरचौक शहर को मॉडल बनाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने निर्विरोध चुने पर सभी पार्षदों का धन्यवाद किया।अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा डा नर्बदा अभिलाषी का हार पहनाए। नगर परिषद कार्यालय से लेकर नेरचौक बाजार से रैली निकाली बाजार में जगह जगह पटाखे फोड़े गए। इस अवसर पर अभिलाषी ग्रुप ऑफ एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ आर के अभिलाषी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अजय ठाकुर पूर्व पार्षद स्वाति ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे