माननीय विधायक चन्द्र शेखर जी का पडल पहुचने पर सर्व देवता सेवा समिति ने बाध्य यंत्रों सहित गर्म जोशी से उनका स्वागत किया और माननीय विधायक ने सभी देवताओं के पास जाकर आशीर्वाद लिया , देवताओं के पास बैठे हुए देवलुओं से देवताओं को दी जा रही सुविधा के बारे में पूछा और उनसे सुझाव भी लिए और देवताओं के बैठने की जगह का भी निरीक्षण किया l संस्कृति धरोहर को आगे ले जाने के लिए सर्व देवता सेवा के साथ विचार विमर्श भी किया और आगामी शिवरात्रि मैं व्यवस्था को परंपरा के अनुसार चलाने के लिए सुझाव भी मांगे गए माननीय विधायक जी एक एक देवी देवता के पास जाने के लिए और देवी देवताओं की समस्या को ध्यान से सुनने के लिए और आगामी शिवरात्रि के विषय मैं जो चर्चा की गई उनका सभी करदारो, गुरो, पुजारियों, देवलुओं, ने आभार प्रकट किया l ऐसा पहले कभी भी नही हुआ की देवी देवताओं के पास जाकर उनकी समस्या को पूछा गया यह बहुत ही सराहनीय कदम है जिसका पूरा देव समाज समान करता है संस्कृति को जीवित रखने के लिए ऐसे कदम उठाना प्रशंसनीय है
इस मौके पर माननीय पार्षद
राजेन्द्र मोहन , सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिव पाल शर्मा , वरिष्ठ उप प्रधान बी सी सरोच , उप प्रधान मोहन लाल, महासचिव दिनेश शर्मा , युद्ध कुमार , लेख राज पटियाल ,तेज सिंह नागेंद्र पाल , इत्यादि इत्यादि
उपस्थित रहे।