हिमाचल की सड़कों पर दौड़ेंगे अब क्यूडो  के टू व्हीलर

मंडी के बगला में खुला प्रदेश का पहला शोरूम
नेरचौक, 12 फरवरी (बीना चौहान) प्रदेश की सड़कों पर अब क्यूडो इलेक्ट्रिक व्हीकल के टू व्हीलर दौड़ना शुरू हो जाएंगे  क्यूडो इलेक्ट्रिक व्हीकल ने हिमाचल प्रदेश मंडी जिला के बगला में अपना पहला शोरूम खोल दिया है मै.अदवेत ई. वी.ऑटोमोबाइल में क्यूडो  टू व्हीलर उपलब्ध रहेंगे शोरूम का शुभारंभ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नालागढ़ विद्या देवी ने  विधिवत पूजा अर्चना व रिबन काटकर किया इस अवसर पर क्यूडो के एरिया जनरल मैनेजर लाल सिंह, हिमाचल ग्रामीण बैंक मंडी के प्रबंधक मधुर, पशु चिकित्सक परमानंद, कांट्रेक्टर जितेंद्र सिंह तथा व्यवसाई भगतराम का शोरूम पहुंचने पर एम.डी.रविशंकर ने  स्वागत और अभिनंदन किया प्रबंधक रविशंकर ने बताया कि क्यूडो इलेक्ट्रिक व्हीकल के तीन मॉडल   क्यूडो न्योन, क्यूडो प्रो. और  क्योडो एज शोरूम में उपलब्ध रहेंगे तथा उनके जनरल चेकअप की सुविधा भी  रहेगी  टू व्हीलर को मोबाइल की तरह घर की बिजली से चार्ज किया जा सकता है और 3 घंटे की चार्जिंग करने पर 80 किलोमीटर तक चलेगा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने वालों के लिए फाइनेंस सुविधा और किसी भी पुराने टू व्हीलर के एक्सचेंज का ऑफर भी ग्राहकों के लिए रखा गया है  मुख्य अतिथि विद्या देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार की नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति और हरित ऊर्जा  राज्य बनाने के लक्ष्य को भी  इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बल प्रदान करेंगे उन्होंने कहा कि हिमांचल एक पहाड़ी राज्य है जिसमें पर्यावरण संरक्षण की बहुत आवश्यकता है इलेक्ट्रिक वाहनों की उपलब्धता प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण के लिए  कारगर कदम  साबित होंगे उन्होंने कंपनी के अधिकारियों और शोरूम के प्रबंधक को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल के पर्यावरण को संरक्षित करने में उनका यह प्रयास सराहनीय योगदान रहेगा  एमडी रविशंकर ने बताया कि प्रथम रोज तीन इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री हो गई है और छ:  टू व्हीलर की  बुकिंग भी की गई  इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *