केलांग 11 फरवरी  

 

जिला लाहौल स्पीति के केलांग मुख्यालय में रुक-रुक कर  हिमपात का क्रम जारी है और शाम 4:00 बजे तक 8 सेंटीमीटर तक हिमपात दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ है| ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तथा दरों पर लगातार कल रात से हिमपात हो रहा है जिससे समूचा जिला एक बार पुनः शीतलहर की चपेट में है |

 सीमा सड़क संगठन द्वारा जिला के मुख्य मार्गों को खोलने का क्रम जारी है लेकिन रुक-रुक कर हिमपात व बर्फीले तूफान चलने तथा दृश्यता की कमी की वजह से कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है
| उपायुक्त सुमित खिमटा ने सीमा सड़क संगठन के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मौसम की अनुकूलता पर मार्गों को जल्द बहाल किया जाए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *