प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि एवं स्टेशनरी भेंट कर किया पुरस्कृत
हिमोत्कर्ष मंडी ने मनाया सालाना समारोह
नेरचौक, 9 फरवरी (बीना चौहान) हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद इकाई मंडी द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि सहित कॉपी पेंसिल देकर पुरस्कृत किया हिमोत्कर्ष के सालाना समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष योगिंदर पाल वालिया ने की जिसमें समस्त कार्यकारिणी सदस्यों जिसमें अभिलाष महाजन, परमजीत शेट्टी, विनोद जसवाल, सीताराम वर्मा, प्यार चंद परमार, पूर्ण चंद सैनी, विजय ठाकुर सहित हरीश कौंडल ने विशेष रूप से भाग लिया अध्यक्ष योगिंदर पाल वालिया ने बताया कि हिमोत्कर्ष लंबे अरसे से अपने सामाजिक सरोकार को निभाते हुए विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्यक्रम जिसमें गरीब, दुखी और असहाय लोगों की सहायता करना तथा बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए एक छात्रवृत्ति परीक्षा का भी आयोजन करता रहा है कुछ अर्से से वैश्विक महामारी कोरोना के चलते संस्था द्वारा ली जाने वाली वार्षिक छात्रवृत्ति परीक्षा नहीं ली जा सकी है लेकिन फिर भी हिमोत्कर्ष ने अपने सेवा भाव और प्रतिभावान छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के कार्य को जारी रखा है वृद्ध आश्रम भंगरोटू के सभागार में आयोजित अपने सालाना समारोह के दौरान सरकारी स्कूलों में दसवीं कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले तथा अनाथ बच्चों को छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि के साथ कॉपी पेंसिल भेंट कर सम्मानित किया छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने वालों में तन्वी, मनीष कुमार, भुवनेश्वरी, अनन्या चौहान, पलक, आदित्य, कुसुम, गंगाराम, मुस्कान, साक्षी, शिवानी, डिंपल, मोहित कुमार, ममता, दीक्षित, आशा कुमारी, हिमांशु, भानु ठाकुर, वर्षा भारद्वाज, कनिका, वंशिका ठाकुर, तमन्ना, पीयूष ठाकुर, अभिषेक कुमार, सिया, उमंग और निवेदिता शामिल थे