पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर ॐ साईं सेवा समिति की टीम
7 फरवरी 2023
पंजाब में हिमाचल की ॐ साई सेवा समिति को किया गया समानित।इस पंजाब दौरे को पंजाब के कीर्तपुर से शुरू किया गया और चंडीगढ होते हुए नवाशहर,लुधियाना, जालंधर,अमृतसर से आगे चलाया गया।
इस दौरान जगह जगह ॐ साई सेवा समिति को समाज में अच्छे कामों के लिए समानित किया गया ।
पंजाब में भी टीम का गठन किया गया पंजाब के लोगो में भी काफी उत्साह देखा गया।
इस दौरे में ॐ साई सेवा समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह,सचिव नीरज कुमार,निहरी प्रभारी ललित कुमार,कुलदीप कुमार, बिलासपुर प्रभारी श्याम बंसल,सचिन कुमार,उत्तम सिंह,विजय भाटिया मौजूद रहे।