मां हाटेश्वरी मंदिर में विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
मंडी 5 फरवरी (बीना चौहान ) पांडवों के समय की खंडपीठ मां हाटेश्वरी के मंदिर में हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर मां के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए सुबह से ही मां के भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई जो शाम तक जारी रही। मंदिर कमेटी के प्रधान नंदलाल ठाकुर ने सभी श्रद्धालुओं का भंडारे के दौरान शांति बनाए रखने के लिए आभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी जन सहयोग से पिछले 7 वर्षों से लगातार हर वर्ष भंडारे का आयोजन करती आ है जिसमें मां के प्रति आस्था रखने वाले सभी भक्तजन सहयोग करते हैं मां हाटेश्वरी का यह मंदिर धार्मिक आस्था का प्रतीक है। और पुरानी धरोहर है जहां उत्तरी भारत से लोग दूर दूर से चलकर आते हैं और मां के दर्शन कर अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं। इस मंदिर में जो भक्त सच्चे मन से मां के पास फरियाद करता है मां उसकी हर मनोकामना पूर्ण करती है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव लाल सिंह कौशल, मंदिर कमेटी सदस्य हंसराज गोस्वामी, संतराम तथा ताराचंद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।