सॉफ्ट टॉयज बनाने का 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
नेरचौक, 2 फरवरी (बीना चौहान) : ग्राम पंचायत नलसर में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से सॉफ्ट टॉयज बनाने का 13 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया आर.सेटी संकाय स्वाति शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के इस कार्यक्रम में पंचायत के लगभग 26 महिला प्रशिक्षुओ ने भाग लिया जिसमें प्रशिक्षुओ ने सॉफ्ट टॉयज बनाने का कार्य सीखा तथा साथ ही प्रशिक्षुओं को मार्केट में ग्राहकों की मांग अनुसार माल तैयार करना, लक्ष्य का निर्धारण, अनुशासन, आत्मविश्वास, प्रभावी बोलचाल, मार्किट प्रबंधन, लागत, किमत लाभ, परियोजना रिपोर्ट, व्यवसाय में जोखिम, बही खातों के रखरखाव और समय के प्रबंधन के बारे में शिक्षित किया गया इस अवसर पर ट्रेनर पुष्पा देवी, निर्मला देवी सहित पंचायत सचिव लता ठाकुर भी मौजूद रहे