सिध्याणी स्कूल में मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह
नेरचौक, 1 फरवरी (बीना चौहान) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिध्याणी में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों को निबन्ध लेखन, नारा लेखन व पेंटिंग के लिए पुरष्कृत किया गया तथा सड़क सुरक्षा क्लब की ओर से प्रमाण पत्र भी आवंटित किए गए। सड़क सुरक्षा क्लब के प्रभारी नागर सिंह ने बच्चों को सड़क नियमों के पालन की जानकारी दी साथ ही बच्चों द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत कर सड़क सुरक्षा का सन्देश दिया।
प्रधानाचार्या पूनम कोहली शर्मा ने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी तथा भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से सचेत रहने के लिए मोटर वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग व सीट बैल्ट का प्रयोग करने की सलाह दी।