भाजपा झूठ की मशीन :- एन के. पन्डित
1 फरवरी 2023
बजट पर चर्चा करते हुए मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव व तेज तर्रार कांग्रेसी नेता एन. के पन्डित ने भाजपा को झूठ की मशीन बताते हुए कहा की ये बजट तो सिर्फ अंध भक्तों को ही समझ आया होगा ! उन्होंने बजट को आंकड़ों का माया जाल और झूठ का पुलिंदा और चुनावी बजट बताते हुए कहा की अगर आयकर सीमा 5 लाख से 7 लाख की है तो दूसरी तरफ तमाम मिलने वाली रिबेट में कटौती करके उनकी ही जेब से वसूली कर दी है ! श्री पन्डित ने कहा की देश की वित्त मन्त्री से जो देश वासियों को उमीदें थी उनकी उमीदों पर वित्त मन्त्री जी खरी नहीं उतरी जिस से देश के लोगों में भारी निराशा है !
मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव एन. के. पन्डित ने भाजपा पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए कहा की भाजपा झूठ की मशीन है ! उन्होंने जोर देकर कहा कि अच्छा होता अगर देश कि वित्तमंत्री जी ओल्ड आयकर स्कीम को 2. 50 लाख से बढ़ाकर 7 लाख करती तथा पेट्रोल डीज़ल, शराब पर वैट हटाकर जी. एस. टी. लगाती और रसोई गैस सिलिंडर 500 रूपये का करती जो करोड़ों महिलाओं की माँग थी !
एन. के. पन्डित ने आज सांसद में पेश किये गए बजट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इस बजट को झूठ का पुलिंदा बताया ! उन्होंने देश की वित्त मन्त्री से पूछा है कि क्या आपके घर में खाना रसोई गैस सिलिंडर से नहीं बनता उन्होंने देश कि वित्त मन्त्री पर चुटकी लेते हुए तंज कसा कि जैसे आप प्याज नहीं खाती वैसे ही हो सकता है कि आपके घर में रसोई गैस सिलिंडर से भी खाना नहीं बनता होगा अगर बनता होता तो आज आप देश कि करोड़ों महिलाओं कि भावना को समझते हुए पुरे देश में 500 रूपये रसोई गैस सिलिंडर देने का ऐलान करती और पेट्रोल डीज़ल को जी एस टी के दायरे में लाती ! उन्होंने कहा कि जिस दिन पेट्रोल डीज़ल जी एस टी के दायरे में आयेगा उसी दिन देश में पेट्रोल और डीज़ल 50-60 रूपये हो जायेगा !
एन. के. पन्डित ने कहा कि बजट में देश कि वित्त मन्त्री ने ओल्ड पेंशन स्कीम पर भी मुँह नहीं खोला उस से पता चलता है कि भाजपा कर्मचारी विरोधी सरकार है ! पन्डित ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम देश में लागू ना करके भाजपा पुरे देश के राज्यों से साफ़ हो जाएगी और 2024 के चुनावों में भाजपा दूर दूर तक नज़र नहीं आयेगी ! उन्होंने कहा कि 2024 में अगर अन्ध भक्त दूरबीन लगाकर भी ढूंढेंगे तो भी भाजपा कहीं नज़र नहीं आयेगी निश्चित रूप से 2024 में कांग्रेस कि सरकार बनेगी और अगले प्रधानमन्त्री श्री राहुल गाँधी जी होंगे !